Modi

भाजपा की जीत से साबित है कि देश सुधार के लिए तैयार है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार जीत ने साबित कर दिया है कि देश सुधार के लिए तैयार है और परिवर्तनों में लोगों के विश्वास को प्रदर्शित करता है।

मोदी ने गुजरात के लोगों से कहा, “जो कुछ हुआ, उसे पीछे छोड़ दीजिए, भूल जाइए कि किसने क्या किया और एक साथ आइए और एकजुट हो जाइए। एक भी गुजराती हमसे अलग नहीं है। एक बार फिर हाथ मिलाइए।”

मोदी सोमवार को नयी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों ने एक बात सिद्ध कर दी है कि देश रिफॉर्म के लिए तैयार है। परफोर्म करने वाली हर बात को पॉजिटिव देख रहा है और ट्रांसफॉर्म होने में भरपूर विश्‍वास रखता है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में कई षड्यंत्र रचे, गलत सूचनाएं फैलाईं तथा विकास का मज़ाक उड़ाया। गुजरात में जातिवाद का जहर घोल दिया गया । पिछले कुछ महीनों में जातिवाद के बीज बोने के जो प्रयास हुए , गुजरात की जनता ने नकार दिया है इसीलिए वो अभिनन्‍दन के पात्र हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के नतीजे उनके लिये दोहरी खुशी का मौका हैं।

मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में शानदार जीत के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की।

उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों को उन्हें प्यार देने और भाजपा में विश्वास जताने के लिये उनका नमन किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत को जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे की जीत बताया।