Violence ,Manipur, soldiers martyred, 

मणिपुर में फिर हिंसा, 2 जवान शहीद, सीएम ने बुलाई बैठक

इम्फाल, 17 जनवरी। मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, राज्य के तेंगनोपाल जिले के मोरेह में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गया।

समाचारों में कहा गया है कि शहीद सुरक्षाकर्मी की पहचान ताकेलंबम शैलेश्वर के रूप में हुई है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान पहले वांगखेम सोमरजीत के रूप में की गई थी, जो मोरेह में राज्य पुलिस कमांडो के रूप में तैनात था।

सोमरजीत इंफाल पश्चिम जिले के मालोम का रहने वाला था। दरअसल, बुधवार को मोरेह में संदिग्ध कुकी चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ी पर हमला कर दिया था। फायरिंग (मुठभेड़) में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के दो जवान घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की मोरेह शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध कुकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। उग्रवादियों ने एक अस्थायी कमांडो पोस्ट पर भी आरजीपी गोले दागे, जिससे पास में खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मिताई समुदाय की मांग के विरोध में पिछले साल 3 मई को आदिवासी एकता मार्च के बाद भड़की हिंसा में 180 से अधिक लोग मारे गए थे।

Image : File photo