Vir Chakra_ Wing Commander Abhinandan Varthaman

पाक के जेट को मार गिराने वाले विंग कमाण्‍डर अभिनंदन वर्द्धमान को वीर चक्र

पाकिस्‍तान की वायुसेना (Pakistani Air Force) के एफ-16 जेट (F-16 jet) विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के वीर योद्धा विंग कमाण्‍डर (Wing Commander) अभिनंदन वर्द्धमान (Abhinandan Varthaman) को स्‍वतंत्रता दिवस पर वीरचक्र (Vir Chakra) से सम्‍मानि‍त किया जाएगा।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force)  के डिप्‍टी कमांडेंट (Deputy Commandant)  हर्षपाल सिंह (Harshpal Singh ) और भारतीय सेना (Indian Army) के सैपर (Sapper) प्रकाश जाधव (Prakash Jadhav) को कीर्ति चक्र( Kirti Chakra)  प्रदान किया जाएगा।

सशस्त्र बलों सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सशस्त्र बलों के कार्मिकों और अर्द्धसैन्य बलों के सदस्यों के लिए 132 पुरस्कारों को मंजूरी दी है।

फोटो आकाशवाणी के ट्विटर अकांउट से साभार

इन पुरस्कारों में एक वीर चक्र (Vir Chakra) , दो कीर्ति चक्र ( Kirti Chakra) ,  14 शौर्य चक्र (Shaurya Chakras), 8 बार टू सेना मेडल (Bar to Sena Medals ) (वीरता /Gallantry), 90 सेना मेडल(वीरता), 5 नौसेना मेडल (वीरता), 7 वायु सेना मेडल (वीरता) और 5 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विभिन्न सैनिक कार्रवाइयों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेना के कार्मिकों के लिए चार मेंशन-इन-डिस्पैच की भी मंजूरी दी है, जिसमें ‘ऑपरेशन अनंतनाग टाउन’ के लिए एक मरणोपरांत शामिल है।

इसके अलावा राष्ट्रपति  राम नाथ कोविंद ने भारतीय तटरक्षक (Tatrakshak Meda) कार्मिकों को उनकी वीरता और विशिष्ट / मेधावी सेवा के लिए एक राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (विशिष्ट सेवा), पांच तटरक्षक मेडल (वीरता) और दो तटरक्षक मेडल (मेधावी सेवा) से भी सम्मानित किया है।

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर 26 जनवरी, 1990 से प्रत्येक वर्ष भारतीय तटरक्षक के कार्मिकों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है।