Yogi Adityanath

योगी ने कहा, सरकार उन्नत किस्म की फसलों को निर्यात की सुविधा देगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कहा *सरकार एग्री एक्सपोर्ट पॉलसी के जरिए उत्तर प्रदेश के किसानों की उन्नत किस्म की फसलों (advanced varieties crops) को निर्यात (Export) करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।’
अयोध्या (Ayodhya) में 8 जुलाई को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि वैज्ञानिकों की 26वीं वार्षिक कार्यशाल का  उद्घाटन करते हुए  योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) ने कहा कि दलहन और तिलहन में भारत को आत्मनिर्भर बनाकर आयात पर खर्च होने वाली बड़ी पूंजी की हम बचत कर सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कहा कि सरकार एग्री एक्सपोर्ट पॉलसी के जरिए उत्तर प्रदेश के किसानों की उन्नत किस्म की फसल को एक्सपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने कहा कि यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है, जिसे हम बनाकर दिखाएंगे।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कहा कि उत्तर प्रदेश अगर अपनी उर्वरा भूमि और जल संसाधन का सही उपयोग कर ले तो अकेले ही पूरी दुनिया का पेट भर सकता है।
उन्होंने कहा कि दलहन और तिलहन उत्पादन के लिए यहां पर ढेर सारी संभावनाएं हैं। विगत पांच वर्षों में देश में जो कार्य हुए हैं, अगर उन्हें हम आगे बढ़ा लें तो दलहन और तिलहन  (Pulses and Oil seeds) में भारत आत्मनिर्भर हो सकता है, जिससे आयात पर खर्च होने वाली बड़ी पूंजी की हम बचत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कहा कि  प्रदेश में खोले जा रहे 20 नए कृषि विज्ञान केंद्रों में अधिकतम केंद्रों को भूमि उपलब्ध हो गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे. एस. संधू, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद और उप महानिदेशक आईसीआर डॉ. ए.के. सिंह मौजूद रहे।