वाशिंगटन, 29 मई| कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देते हुए फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग एक जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में रह रहे तीनों अंतरिक्ष यात्रियों से बात करेंगे।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के फेसबुक के जरिए धरती से अंतरिक्ष में की जा रही इस सीधी बातचीत को आप भी देख सकते हैं।
नासा के अंतरिक्ष यात्री टीम कोपरा, और जेफ विलियम्स और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ईसा के अंतरिक्ष यात्री टिम पीक के साथ बीस मिनट की इस फेसबुक लाइव वीडियो वार्ता के दौरान जुकरबर्ग उनसे फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के दिए सवालों को पूछेंगे।
कुछ सवाल तो पहले ही फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किए जा चुके हैं। उनमें एक सवाल यह भी है कि आईएसएस में खाना को खराब होने में कितना समय लगता है? जब आईएसएस को सेवामुक्त कर दिया जाएगा तो क्या कभी इसका कोई मालिक हो सकेगा?
आईएसएस दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला के तौर पर काम करता है। यह विशेष तौर पर माइक्रोग्रेविटी और प्रौद्योगिकी विकास और मानव को अंतरिक्ष के योग्य बनाने के लिए परीक्षण के प्राथमिक मंच के रूप में काम करता है। धूमकेतु एवं मंगल सहित धरती की निचली कक्षा से बाहर की रोबोट के जरिए अन्वेषण के लिए भी यह इस्तेमाल होता है।-आईएएनएस
Follow @JansamacharNews