अक्षय के शानदार परफॉर्मेस के साथ एचटी जीआइएफए का शुभारंभ

अक्षय के शानदार परफॉर्मेस के साथ एचटी जीआइएफए का शुभारंभ

नई दिल्ली, 25 सितंबर | बच्चों के लिए दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट-हिंदुस्तान टाइम्स ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन (जीआइएफए) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन समारोह शनिवार को आयोजन किया गया। त्यागराज स्टेडियम में बॉलीवुड के सबसे फिट सुपरस्टार अक्षय कुमार की उपस्थिति देखने को मिली जो कि रोमांच, फिटनेस एवं खेलों के प्रति अपने बेमिसाल जोश के लिए मशहूर हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभागी टीमों ने भी शिरकत की। यह टूर्नामेंट एक अक्टूबर से शुरू होगा। जीआइएफए के पिछले दो संस्करणों ने सामुदायिक स्तर पर सेहत एवं आपसी तालमेल को बढ़ावा दिया था।

इस टूर्नामेंट पर अपने विचार साझा करते हुए एचटी दिल्ली के बिजनेस हेड आशु फाके ने कहा, “हम सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं और उनके निरंतर सहयोग के लिए उनका व उनके अभिभावकों का शुक्रिया भी अदा करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण, अक्षय कुमार का हमारे स्कूल ऑफ थॉट को सहयोग करने और खेलों के जरिए फिटनेस के महत्व पर जोर देने से बच्चों का उत्साह कई गुणा बढ़ गया है।”

मौजूदा दौर के डिजिटल परि²श्य में खेलों एवं फिटनेस के महत्व पर जोर देने के आइडिया के साथ, एचटी जीआइएफए की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी। यह अपनी तरह का अनूठा इंटर-लोकेलिटी फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसके द्वारा बच्चों और उनके परिवारों के लिए घर से बाहर कदम रखने, एक-दूसरे से बातचीत करने और सेहतमंद रहने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाता है। उन्हें खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र में लोगों के साथ जुड़ाव बनाने का भी मौका मिलता है।          –आईएएनएस