Covid-19

कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी प्रयास शीघ्र पूरे किए जाएं

कोविड (covid-19) की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरे किए जाएं।

कोविड-19 (covid-19) प्रबंधन के लिए गठित टीम.को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि बाइपैक मशीन, पीडियाट्रिक आईसीयू, मोबाइल एक्सरे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। इनके माध्यम से अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार सभी जरूरी उपयोगी दवाओं की खरीद कर ली जाए। अगले एक पखवारे के भीतर यह सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जून माह के लिए हमने 01 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य रखा था और 23 जून तक 97 लाख लोगों को टीका-कवर दिया जा चुका है। 21 से 30 जून तक हर दिन न्यूनतम 06 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी पूरा हो रहा है।

उन्होंने निर्देश दिया कि 01 जुलाई से हर दिन न्यूनतम 10 लाख लोगों को टीका-कवर प्रदान करने के लक्ष्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

कोविड (covid-19) महामारी पर नियंत्रण, बेहतर टीमवर्क का परिणाम है। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में लगातार नियोजित कोशिशों से अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे, तो कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं।