तीन हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देंगे रमन सिंह

तीन हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देंगे रमन सिंह

रायपुर, 17 सितंबर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18 सितम्बर को गरियाबंद जिले का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह ग्राम धुरसा (विकासखण्ड फिंगेश्वर) में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विकास के लिए लगभग 195 करोड़ रूपये के 81 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे साथ ही जिले के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ करते हुए लगभग तीन हजार गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन और इतने ही हितग्राहियों को एल.ई.डी. लैम्प का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री के हाथों 45 करोड़ 62 लाख 59 हजार रूपये के पूर्ण हो चुके 40 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 154 करोड़ 15 लाख रूपए के 41 नये कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास सम्पन्न होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 18 सितम्बर को रायपुर से दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे ग्राम धुरसा पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.30 बजे राजधानी लौट आएंगे।

ग्राम धुरसा में आयोजित कार्यक्रम में  कार्यक्रम में मछली पालन विभाग, समाज कल्याण, पशुधन विकास विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, लीड बैंक, कृषि एवं उद्यानिकी इत्यादि विभागों के 18 हजार 574 हितग्राहियों को 02 करोड़ 35 लाख 34 हजार रूपये के विभिन्न सामग्रियों एवं उपकरणों तथा धनादेश का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।

इसके अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत ग्राम तर्रीघाट, धुरसा एवं कसेरूडीह के लगभग 46.7 हेक्टेयर राजस्व भूमि में एक लाख 10 हजार 800 पौधों का रोपण किया जा रहा है, इनमें 14 हजार 323 फलदार, छायादार एवं शोभादार पौधे एवं एक हजार 878 बांस पौधे व 94 हजार 600 क्लोन नीलगिरी के पौधे शामिल हैं।

(फाइल फोटो)