पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

नई दिल्ली, 16 मई | केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता रामविलास पासवान ने बिहार में ‘राजनीतिक हत्याओं तथा अराजकता’ की वजह से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य में संवैधानिक व्यवस्था ध्वंस्त हो गई है।”

उन्होंने कहा, “इन दिनों राजनीतिक हत्याएं व अराजकता बिहार की पहचान बन गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन घटनाओं में कुछ गिने-चुने नेताओं की संलिप्तता है। यही कारण है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती।”

पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने कहा कि बिहार में नवंबर 2015 में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से अराजकता, खासकर दुष्कर्म व लूट के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पिछले सप्ताह लोजपा प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी।

पासवान ने गया में एक कारोबारी के बेटे की हत्या के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग का समर्थन किया।

उन्होंने आरोप लगाया, “बिहार पुलिस जानबूझकर गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड की जांच निष्पक्ष ढंग से नहीं कर रही।”