प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के दिग्गजों की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के दिग्गजों की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के मजबूत बनाने और आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करने में उद्योग के दिग्गजों की भूमिका की प्रशंसा की। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई, 2023 को क्वाए दी’ ओरसे, पेरिस में संयुक्त रूप से भारत तथा फ्रांस के दिग्गज सीईओ के एक समूह को सम्बोधित किया।

फोरम में विमानन, विनिर्माण, रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीईओ शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय क्षेत्र, स्टार्ट-अप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान और अवसंरचना तथा व्यापार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों में भारत की प्रगति को उजागर किया।

प्रधानमंत्री ने सभी सीईओ को प्रेरित किया कि वे भारत में निवेश अवसरों का उपयोग करें और भारत की विकास-गाथा का हिस्सा बनें।

फोरम में निम्नलिखित सीईओ ने हिस्सा लियाः

फ्रांसीसी पक्ष
1ऑगस्टिन डी रोमानेटमुख्य कार्यकारी अधिकारीएडीपी
2गिलाउम फॉरीमुख्य कार्यकारी अधिकारीएयरबस
3फ्रेंकॉय जैकोमुख्य कार्यकारी अधिकारीएयर लिक्विड
4हेनरी पोपार्ट लाफार्जमुख्य कार्यकारी अधिकारीएलस्टॉम
5पॉल हर्मेलिनअध्यक्षकैपजेमिनी
6ल्यूक रेमोंटमुख्य कार्यकारी अधिकारीईडीएफ
7लॉरेंट जर्मेनमुख्य कार्यकारी अधिकारीएजिस
8पियरे-एरिक पोमेललेटमुख्य कार्यकारी अधिकारीनैवल ग्रुप
9पीटर हरवेकमुख्य कार्यकारी अधिकारीश्नाइडर इलेक्ट्रिक
10लड़का सिडोसमुख्य कार्यकारी अधिकारीवीसेट
11फ्रैंक डेमेल डायरेक्टर जनरल एडईस्टएंजी
12फिलिप एरेराडायरेक्टर ग्रुप
इंटरनेशनल एट रिलेशंस इंस्टीट्यूशननेल्स
सेफ्रान
13एन श्रीधरसीएफओसेंट-गोबेन
14पैट्रिस केनमुख्य कार्यकारी अधिकारीथैलेस
15नमिता शाहडायरेर्टर जनरल वन टेकटोटल एनर्जीस
16निकोलस ब्रुसनमुख्य कार्यकारी अधिकारीबाबला-कार
भारतीय पक्ष
1हरि एस भरतियासह-अध्यक्षजुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड
2चंद्रजीत बनर्जी (फोरम के सचिवालय)महानिदेशकभारतीय उद्योग परिसंघ
3सरोज कुमार पोद्दारअध्यक्ष एडवांटेज़ ग्रुप
4तरुण मेहतामुख्य कार्यकारी अधिकारीएथर एनर्जी
5अमित बी कल्याणीसंयुक्त प्रबंध निदेशकभारत फोर्ज
6तेज प्रीत चोपड़ाअध्यक्ष, सीईओभारत लाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड
7अमन गुप्तासह संस्थापकबोट
8मिलिंद कांबलेसंस्थापक अध्यक्षदलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई)
9सी. बी. अनंतकृष्णनअध्यक्ष और प्रबंध निदेशकहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
10विशद मफतलालअध्यक्षपी मफतलाल ग्रुप
11पवन कुमार चंदनासह संस्थापकस्काईरूट
एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
12सुकरण सिंहसीईओ प्रबंध निदेशकटाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
13उमेश चौधरीउपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशकटीटागढ़ वैगन्स
14सुदर्शन वेणुप्रबंध निदेशकटीवीएस मोटर कंपनी
15विक्रम श्रॉफनिदेशकयूपीएल लिमिटेड
16संदीप सोमानीप्रबंध निदेशक के अध्यक्षसोमानी इम्प्रेसा ग्रुप
17संगीता रेड्डीसंयुक्त प्रबंध निदेशकअपोलो अस्पताल
18श्रीनाथ रविचंद्रनसह संस्थापक सीईओअग्निकुल
19लक्ष्मी मित्तलकार्यकारी अध्यक्षआर्सेलर मित्तल
20विपुल पारेखसह संस्थापक बिग बास्केट
21सिद्धार्थ जैनप्रबंध निदेशकआईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
22राहुल भाटियासमूह के प्रबंध निदेशकइंटरग्लोब एंटरप्राइजेज
23भुवन चंद्र पाठकप्रबंध निदेशक व अध्यक्षन्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)
24पीटर एल्बर्समुख्य कार्यकारी अधिकारीइंडिगो