COVID-19

भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से स्वस्थ होने वाले 13,30,654

COVID-19 updates :   भारत  में कोरोनावायरस (Corona in India) से मरने वालों की संख्या 40,797 तक पहुँच गई है और स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 13 लाख 30 हजार 654 होगई  है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 अगस्त,2020 को दिन में 02: 40 बजे जारी  विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में कोरोना (COVID-19) के  19,71,336 मामले होगये हैं ।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक 4,68,265 मामले महाराष्ट्र से हैं ।

सरकार के अनुसार इस समय देश के अस्पतालों में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित 5,,99,435 लोग इलाज करा रहे हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 21 लाख 49 हज़ार 351 लोगों का कोरोनावायरस का परीक्षण किया जा चुका है ।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना (COVID-19) के मामले इसप्रकार हैं :

Covid-19

केंद्र ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को COVID-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में 890 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं।

ये राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम।