Congress government will be formed in Madhya Pradesh and Chhattisgarh

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी

मध्य प्रदेश 9Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जिस तरह से मतदान हुआ है, उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि दोनों राज्य में 100% कांग्रेस की सरकार बनेगी।

राजस्थान के वैर (भरतपुर) में आज 18 नवंबर,2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशाल चुनाव सभा को संबोधित किया और यह भी कहा कि राजस्थान में भी 25 नवंबर को रिकॉर्ड टूटेगा और यहां पर कांग्रेस की सरकार आएगी।
उन्होंने कहा कि जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात की बानगी है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के तिजारा (खैरथल) में भी विशाल जनसभा को संबोधित किया।
खड़गे ने कहा कि लोगों का यह उत्साह और समर्थन ही हमारी शक्ति है, यही हमें और बेहतर सोचने और करने की प्रेरणा देता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और हमारे लोग समाज को जोड़ने का काम करते हैं।
उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की 7 गारंटी का ज़िक्र करते हुए वादा किया कि सरकार बनने पर निम्न वादे पुरे किये जायेंगे –
1 गृह लक्ष्मी: परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये
2 गोधन गारंटी: 2 रुपये/किलो में गोबर खरीदी
3 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट
4 15 लाख रुपये का आपदा राहत बीमा
5 सभी बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल
6 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
7 सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS कानून
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना शुरु की जबकि हमने सेना में परमानेंट भर्ती की बात की, लेकिन ये 4 साल की अग्निवीर योजना लेकर आए और लोगों को गुमराह किया।
हमारी सरकार आने पर अग्निवीर योजना के लिए कुछ नया रास्ता बनाएंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि इंदिरा गांधी जी ने देशहित में बहुत काम किया।

  • बैंको का राष्ट्रीयकरण किया
  • राजा-महाराजाओं को पैसा बंद कर दिया
  • LIC का राष्ट्रीयकरण किया
  • गरीबों को बैंक में और रेलवे में कारखानों में नौकरी दिलाई
    कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने अरबपतियों का करीब 15 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया। आज अगर हम गरीबों के लिए कुछ करते हैं तो मोदी जी कहते हैं कि- ये लोग रेवड़ी बांट रहे हैं, गरीबों के लिए पूरा खजाना लुटा रहे हैं।