तेहरान, 23 मई | ईरान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति हसन रूहानी ने औपचारिक स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “ईरान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। रूहानी द्वारा किए गए औपचारिक स्वागत से आधिकारिक कार्याकलाप का आगाज।”
उन्होंने कहा, “एक टिकाऊ भागादारी का निर्माण कर रहे हैं। मोदी व रूहानी ने एक सीमित एकांतिक वार्ता में विचारों का आदान-प्रदान किया।”
मोदी के ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास को लेकर भारत, ईरान व अफगानिस्तान के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 22 मई, 2016 को तेहरान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।
इस दौरे के दौरान मोदी के एजेंडे में शीर्ष पर कनेक्टिविटी, ऊर्जा सुरक्षा व द्विपक्षीय व्यापार है।
मोदी ईरान में एक भारतीय सांस्कृति उत्सव का भी उद्घाटन करेंगे।
वह यहां देश के प्रमुख नेता अयातुल्लाह सईद अली हुसैनी खमेनी और राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे।
मोदी का यह दौरा ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंध हटाए जाने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ईरान से दोबारा ताल्लुक रखने के चार माह बाद हो रहा है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews