मोदी ने कश्मीर में शांति की अपील की

नई दिल्ली, 12 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों से अपील की। मोदी ने दिल्ली में कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के लोगों से अपील की, ताकि घाटी में जनजीवन सामान्य हो सके।”

इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद पहुंचाने का वादा किया है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटने के तुरंत बाद ही उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इससे स्पष्ट होता है कि वह जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि निर्दोष लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर संतोष व्यक्त किया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में शुरू हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।