राष्ट्रपति ने 84वीं वर्षगांठ पर वायुसेना को बधाई दी

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 84वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि राष्ट्र को अपनी क्षमता पर गर्व है। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, “राष्ट्र को भारतीय वायुसेना की क्षमता और योग्यता पर गर्व है। पिछले आठ दशकों में, भारतीय वायुसेना एक बेहद पेशेवर बल के तौर पर उभरी है। ”

उन्होंने कहा, “इसने हमारी आकाशीय सुरक्षा और जरूरी मानवीय सहायता पहुंचाने में गौरव हासिल किया है। नीली वर्दी में बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने अपने कर्तव्यों के प्रति अद्भुत साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है।”

भारतीय वायुसेना के कर्मियों, उनके परिवारों और नागरिकों को बधाई देते हुए मुखर्जी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आधुनिकीकरण की जारी प्रक्रिया से भारतीय वायुसेना में बदलाव आएगा, जिससे यह अधिक शक्तिशाली और सामरिक रूप से मजबूत होकर भविष्य की चुनौतियों से निपट सकेगी।”              –आईएएनएस