सिम्भाऔली शुगर्स लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का मामला

सीबीआई ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश की एक निजी चीनी कंपनी के खिलाफ आठ स्थानों पर छापेमारी की है। सिम्भाऔली शुगर्स लिमिटेड के निदेशक, फैक्ट्री, कॉरपोरेट कार्यालय,दिल्ली, हापुड़, नोएडा में पंजीकृत कार्यालय और संबंधित लोगों के घरों पर रविवार को खोजबीन की थी।

सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ऐसा समझा जाता है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 109 करोड़ रुपये का कथित तौर पर नुकसान पहुंचा है।

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, 2011 में हापुड़ स्थित सिम्भाऔली शुगर्स लिमिटेड ने गन्ना किसानों और स्वयं सहायता समूहों के लिए  ऋण के रूप में धनराशि प्राप्त की थी। कहा जाता है कि कंपनी ने धनराशि का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत काम में किया है।