P Chidambaram

चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल कोई राहत नहीं

उच्चतम न्यायालय से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) को आईएनएक्स मीडिया (INX Media) मामले में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) सीबीआई (CBI) और ईडी(ED)  द्वारा आईएनएक्स मीडिया (INX Media) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामलों में जांच चलने तक हिरासत में रहेंगे।

उच्चतम न्यायालय ने  शुक्रवार, 23 अगस्त को सीबीआई के उस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया जिसमें उन्हें 26 अगस्त तक एजेंसी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेजा गया है।

P Chidambaram file photo

हालांकि चिदम्‍बरम को धन शोधन मामले में आज उच्‍चतम न्‍यायालय ने गिरफ्तारी से राहत दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्‍स मीडिया (INX Media) मामले में चिदंबरम (Chidambaram) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

न्‍यायाधीश आर बानूमति और एस बोपन्‍ना की पीठ ने दोनों मामलों की सुनवाई सोमवार 26 अगस्‍त को तय की है।