Modi in MP

चार वर्षों में देश में 8 करोड़ 30 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण

Modiप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते चार वर्षों में देश में शहरों और गांवों को मिलाकर 8 करोड़ 30 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री 23 जून, शनिवार को मध्यप्रदेश में विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओंका लोकार्पण किया।

मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार बड़े शहरों के लिए पांच बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटीज मिशन शामिल हैं।

इंदौर में शहर विकास महाेत्सव में विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यदि गांव हमारे देश की आत्मा है तो शहर इसका ऊर्जा केंद्र है।

उन्होंने कहा कि इंदौर शहर की सफलता की कहानी का श्रेय जनता के पास जाता है।

मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मध्य प्रदेश के शहरों में रहने वाले मेरे एक लाख से अधिक बेघर भाई.बहनों का अपने घर में गृह.प्रवेश हुआ। जिन-जिन भाई-बहनों के घर का सपना आज सच हुआ है उनको मेरी बहुत-बहुत बधाई।

मोदी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी से लेकर सीवेज और ट्रांसपोर्ट और कूड़ा प्रबंधन से जुड़ी लगभग 800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसमें इलेक्ट्रिक बसों जैसी स्मार्ट ट्रांसपोर्ट से जुड़ी कुछ व्यवस्थाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नई सोच, नई अप्रोच के साथ शहरों के लिए 5 बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्‍मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और दीनदयाल राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में भी 65 लाख से ज्यादा शौचालय बने हैं। ये प्रयास एक बड़ी वजह हैं कि मध्य प्रदेश के सभी शहर खुद को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित कर चुके हैं।

बापू की 150 वीं जन्म जयंती पर स्वच्छ भारत का सपनाए अब बहुत दूर नहीं। ये सपना पूरा होगा और हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे।