Two words are missing from BJP's manifesto - inflation and unemployment

भाजपा के मेनिफेस्टो से दो शब्द गायब हैं – महंगाई और बेरोज़गारी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं – महंगाई और बेरोज़गारी।

भाजपा के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती। INDIA का प्लान बिलकुल स्पष्ट है – 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी।

कांग्रेस का मानना है कि युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मज़बूत कर देश में ‘रोज़गार क्रांति’ लाएगा।

कांग्रेस ने कहा कि 2014 के घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया था कि..

  • स्पेशल टास्कफोर्स बनाकर काला धन वापस लाएंगे, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड आ गया।

  • नार्थ ईस्ट में कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे, लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है, जिसपर PM मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।

  • स्पेशल पैकेज से 100 जिलों की गरीबी दूर करेंगे, लेकिन हंगर इंडेक्स के आंकड़े पोल खोलते हैं।

  • 100 नई स्मार्ट सिटी बनाएंगे, लेकिन चीन सीमा पर स्मार्ट गांव बसा रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी के इन वादों से जनता ऊब चुकी है और बेहद आक्रोशित है।

भाजपा के घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं, “इससे पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की ‘बीमारी’ नहीं हुई। आपने 2014 में क्या कहा, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और आपने नया डाल दिया।” 2019 में ‘जुमले’ और गोलपोस्ट और 2024 में आप 2047 के बारे में बात कर रहे हैं।

खेड़ा ने कहा उन्होंने (भाजपा) घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, जहां आप होंगे, क्या आप वहां सरकार में होंगे? 5 साल का हिसाब देना चाहिए… वे इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं लेकिन अब उन्होंने इतना झूठ बोला है कि कोई उन पर भरोसा नहीं करता है।

कांग्रेस नेता बोले “उन्होंने (पीएम मोदी) एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बाल सफेद करता हूं, हुजूर आप सिर्फ बाल सफेद नहीं करते हैं, आप झूठ भी बड़े सफेदपोश ढंग से पेश करते हैं।”

उन्होंने तंज कैसा और कहा “यमराज ने एक मशीन बनाई थी, जिसमें झूठ बोलने पर घंटी बजने लगती थी। आज सुबह से वह घंटी लगातार बज रही है। हैरानी में यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा- ये घंटी क्यों बज रही है?”

चित्रगुप्त ने कहा- महाराज, आज मोदी जी का संकल्प पत्र जारी होने वाला है।

कांग्रेस का यह भी कहना है “हमें BJP के ‘संकल्प पत्र’ के नाम से घोर आपत्ति है, इसका नाम ‘माफ़ीनामा’ होना चाहिए। मोदी जी को देश के दलितों, किसानों, नौजवानों, आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए थी। “