COVID-19

COVID-19 in India: भारत में पुष्ट मामलों की संख्या ब्राज़ील से कुछ ही कम

COVID-19 in India : आज 04 सितंबर,2020 की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5ः 48 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 39,40,247 हो गई है यह संख्या दुनिया में दूसरे स्थान पर टिके हुए देश ब्राजील से कुछ ही कम है।

दुनिया के देशों में कोरोना (COVID-19) के पुष्ट मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील में संक्रमित लोगों की संख्या 39,97,865 है। ब्राजील का यह आंकड़ा आज दिन में 10ः 38 मिनट पर जारी किया गया है यानी भारतीय समय के अनुसार लगभग आज सवेरे 7ः 30 बजे के आसपास।

इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत अब कुछ घंटों में या एक.-दो दिन में दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर का देश बन जाएगा।

‘जनसमाचार’ का मानना है कि यह स्थिति भारतीय समाज के लिए एक चेतावनी होगी। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों के लिए दी गई छूट का आम जनता द्वारा बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है। यह लापरवाही उन सभी नागरिकों के लिए घातक होगी जो सरकार द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य संबंधी उपायों और चेतावनी की उपेक्षा कर रहे हैं।

याद रखें कि नासमझी और स्वास्थ्य संबंधी बचाव की उपेक्षा का असर सामाजिक जीवन पर पड़े बिना नहीं रहेगा।

04 सितंबर को जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्य हैं :