COVID-19 updates: धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं कोरोना के नए मामले

COVID-19 updates: भारत में कोरोना ( covid-19 in India) के नए मामले धीरे-धीरे ही सही बढ़ने लगे हैं और बीते 24 घंटे में 54 से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 जून को पूर्वान्ह 1ः51 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 82 हजार 169 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 92 हजार 14 तक पहुँच गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार 286 नए मामले सामने आए हैं और 1,323 लोगों की मौत हो गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल से ही आए हैं जहां 12,787 नए मामले दर्ज किये गए और 150 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा बुधवार के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।

दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 10,166 नए मामले सामने आए और 58 लोगों लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और कोरोना से देश भर में मरने वालों में आधे महाराष्ट्र में है जो चिन्ताजनक है।

अब तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है जहां से 6,596 नए मामले सामने आए और 166 लोगों की मौत हुई है। यहां मामले कम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में बेहद गिरावट आई है और बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 112 लोग संक्रमित पाए गए और 54 लोगों की मौत हुई है। इसे भगवान राम की कृपा ही मानी जाएगी कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात के बावजूद कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है जबकि आबादी के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है।

कोरोनावायरस  (covid-19) संक्रमण के दिल्ली में मामले फिर बढ़ने लगे हैं और बीते 24 घंटे में 588 सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मौत के मामलों में हालात काफी सुधर गए हैं।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/

covid-19