covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में मामले बढ़कर 16,620 हुए

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में मामले बढ़कर 16,620 होगए हैं और मरने वालों की संख्या 50 तक पहुँच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपराह्न जारी 10ः 38 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 26,513 नए मामले सामने आए हैं जिस में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से ही हैंं

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) से मरने वालों की संख्या 120 रही है और अब तक भारत में कुल 1,58,762 लोग कोरोना से मौत (covid-19 deaths) के शिकार हो चुके हैं।

कोरोना (covid-19) संक्रमण से अब तक देश में 1 करोड़ 10 लाख 5 हजार 445 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 158 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की तादाद 17,590 रही है।

देश में कोरोना (covid-19) के विरुद्ध टीकाकरण (Vaccination) का अभियान तेजी से जारी है और सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 लोगों के कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर केरल (Kerala) है जहां बीते 24 घंटे में 1792 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई वहीं पंजाब से 1492 नए मामले सामने आए हैं।

गुजरात में भी मामले कम नहीं हो रहे हैं और बीते 24 घंटे में यहाँ से 810 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के बीते 24 घंटे में कर्नाटक से 934 मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई वहीं पंजाब से 1492 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में वहां से 746 नए मामले सामने आए जबकि छत्तीसगढ़ में 475, तेलंगाना में 228, हरियाणा में 440, आंध्रप्रदेश में 298, तमिलनाडु में 759, दिल्ली में 407, उत्तर प्रदेश में 332, पश्चिम बंगाल से 283, और राजस्थान में नए मामलों की संख्या 250 रही है।

बीते 24 घंटे में 4 राज्यों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है उसमें सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश है।

दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 2262 है और अब तक 6,43,696 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 10,941 तक पहुंच गई है। दिल्ली में 1 करोड़ 30 लाख लोगों के कोरोना का परीक्षण किया जा चुका है।

कोरोना (covid-19) के ताजा आंकड़ों के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org