COVID-19 updates बीते 24 घंटों में 85,919 संक्रमित, 1144 लोगों की मौत

COVID-19 updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 सितंबर को तड़के 12ः42 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (Corona in India) के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 58 लाख 16 हज़ार 103 हो गई है।

बीते 24 घंटों में 85919 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1144 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें दुनिया में बीते 24 घंटे में हुई मोतों में सबसे अधिक है। बीते 24 घंटे में अमरीका में जहाँ 807 मौतें हुई हैं वहीं ब्राज़ील में मौतों की संख्या 836 थी।

भारत के लिए सुकून की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की तादाद भी बीते 24 घंटों में 81, 141 रही है।

देश में सबसे अधिक कोरोनाग्रस्त (COVID-19) राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 19,164 मामले सामने आए हैं और वहां कुल मामलों की संख्या 12,50,963 तक पहुंच गई है। भारत में कोरोना आधे मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है वहां बीते 24 घंअे में 459 लोग कोरोनावायरस के शिकार हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 654385 मामले हुए हैं और बीते 24 घंटों में वहां 7855 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां अब तक 5,63,691 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि बीते 24 घंटों में वहां पर 5692 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

सबसे कम संक्रमित वाले राज्यों की अगर बात करें तो भारत में मिजोरम और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले सबसे कम है।

मिजोरम में अब तक 1759 कुल कोरोना के मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि वहां पर अभी तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

दूसरा केन्द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव हैजहां पर अब तक 2 लोगों की मौत हुई है किंतु कुल पुष्ट मामलों की संख्या वहाँ 2978 हो चुकी है ।

अब एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों की सूची देखें :

COVID-19