covid-19

covid-19 updates: भारत में कोरोना के 9 हजार से भी कम नए मामले

covid-19 updates: भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 9 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं।

सरकार ने भी सोमवार को दावा किया कि  भारत ने पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 150 से कम मौतें दर्ज कर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

सरकारी आंकडे़ बताते हैं कि किया कि  पिछले 24 घंटों में सिर्फ 84 मौतें दर्ज की गई हैं ।

भारत में कोरोना (corona cases in India) के मामले तेजी से कम हो रहे हैं  और  दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात से हैरान हैं कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से कम कैसे हो रहे हैं ?

अमरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने 4 फरवरी को अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश कोरोनोवायरस का स्पष्ट रूप से कम होना एक रहस्य है, जो कोरोना महामारी के भविष्य के बारे में अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण है।

कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की 60 प्रतिशत आबादी का युवा होना और उनमें एंटीबोडीज का बनना कोरोना वायरस में कमी का एक कारण हो सकता है। हालांकि अमरीका और दुनिया के दूसरे देशों केस्वास्थ्य विशेषज्ञ इस पर शोध कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9 फरवरी को पूर्वाहन 4:04 बजे प्रचारित रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में 8689 नए मामले सामने आए जबकि 77 लोगों की मौत हुई है ।

स्वस्थ होने वालों की संख्या लगभग दुगनी यानी 13575 है । देश के अस्पतालों में अभी भी 1,41,118 लोग इलाज करा रहे हैं या अपने घर पर आइसोलेशन में है।

दूसरी और अब तक देश में 20 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोनावायरस परीक्षण किया जा चुका है और 58लाख  से अधिक लोगों के कोरोनावायरस  से बचाव के टीके लग चुके हैं।

कोरोना के नए मामलों का विश्लेषण करें तो पता लगेगा कि ज्यादातर मामले केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक से हैं।

बीते 24 घंटों में घंटे में सबसे अधिक मामले 3742 केरल से, 2216 महाराष्ट्र से, 464 तमिलनाडु से और 328 मामले कर्नाटक से आए हैं।

कोरोना (covid-19) से देश में सबसे अधिक मौतें बीते 24 घंटे में केरल में 16 हुई है और मुंबई में 15। दिल्ली की बात करें तो यहां 125 नए मामले सामने आए तीन लोगों की मौत हुई है।

जिन राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है उनमें लक्षदीप] दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव] मिजोरम] निकोबार द्वीप समूह] सिक्किम] लद्दाख] नागालैंड] अरुणाचल प्रदेश] चंडीगढ़] मणिपुर] त्रिपुरा] गोवा] हिमाचल प्रदेश] झारखंड] जम्मू और कश्मीर] हरियाणा है।

कोरोना (covid-19) के मामले भले ही कम हो रहे हो लेकिन सभी राज्यों से दो-चार दिन में मामले सामने आ रहे हैं। इसके मायने यह है कि कोरोना है और इसलिए सभी एहतियात बरतना जरूरी है।

नीचे की तालिका में कुछ राज्यों के ताजा आंकड़े पढ़ें :

covid-19