COVID-19

COVID-19 updates: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 50 लाख के पार

COVID-19 updates: भारत में कोरोनावायरस के संक्रमित होने वालों की संख्या 50 लाख पार कर गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 सितंबर को पूर्वान्ह 12ः41 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 50,18,034 लोग कोरोनावायरस (COVID-190 से संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 82, 091 हो गई है लेकिन ठीक होने वालों की संख्या भी 39 लाख 39 हजार 111 है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।

इस समय देश के अस्पतालों में 9,96,122 लोग इलाज करा रहे हैं।

मंगलवार 15 सितंबर रात समाप्त हुए 24 घंटों में देश में कोरोना (COVID-19) के संक्रमित होने वालों की संख्या 91 हजार 96 रही जो पिछले दिन के मुकाबले बढ़ी है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,482 होगई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

एक दिन में संक्रमित होने वाले की संख्या में दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश का है वहां 8,846 लोग संक्रमित हुए है। आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,83,925 तक पहुँच गई है।

देश में एक दिन में संक्रमित होने वालों में तीसरा स्थान कर्नाटक का है वहां मंगलवार को 7,576 लोग संक्रमित पाये गए हैं।

देश के अनेक राज्यों में भी संक्रमण के कई मामले आए जिनमें पहले बहुत कम मामले आते थे। मसलन छत्तीसगढ़ को देखें तो कल वहां 3450 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देश की एक ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जिसमें आने वाले समय में हमें अनेक प्रश्नों का सामना करना पड़ेगा। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर हमने मास्क नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी और सरकार द्वारा बताए गए बचाव के उपायों को नहीं किया तो कोरोनावायरस सामाजिक और आर्थिक जीवन को कई साल पीछे ले जाएगा।

विश्व के अर्थव्यवस्था की जानकारी रखने वालों की चेतावनी है कि कोरोना वायरस का कहर इसी तरह बढ़ता रहा तो विश्व की अर्थव्यवस्था 20 साल पीछे चली जाए तो कोई आश्चर्य नहीं।

भारत में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्यों के आँकड़ों पर नज़र डाल लेते हैं:

COVID-19