गांव को साफ-सुथरा रखने के लिए हर परिवार हर सप्ताह देता है 10 रूपए

रायपुर. 26 नवम्बर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम के मिंजाम गांव के लोग खासे प्रभावित हैं। खुले में शौचमुक्त हो चुके इस गांव में गलियों और चौकचौराहों की सफाई के लिए हर परिवार प्रति सप्ताह दस रूपए जमा करता है। जमा राशि से गांव को साफसुथरा बनाए रखने के लिए कचरा पेटी एवं अन्य जरूरी सामान खरीदा जाता है।

हमर छत्तीसगढ़ योजना में राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आए दंतेवाड़ा जिले के मिंजाम ग्राम पंचायत के सहकारी समिति के अध्यक्ष बलराम कुंजाम कहते हैं कि उनके गांव के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन से काफी प्रभावित और जागरूक हुए हैं। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने सभी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। वहां स्वच्छता मिशन के लिए पंचायत में एक बचत बैंक पेटी रखी गई है, जिसमें हर घर से दस रूपए प्रति सप्ताह डाला जाता है। जमा राशि का उपयोग घरेलू शौचालय बनाने, गलीचौराहों में कचरा पेटी लगाने एवं सफाई के लिए अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में खर्च की जाती है।

स्वच्छता अभियान के तहत गांव में हो रहे कार्यों के बारे में कुंजाम बताते हैं कि गांववाले हर माह बैठक कर तय करते हैं कि अगले तीनचार सप्ताहों में किसकिस गली की सफाई करनी है और इसके लिए कौनकौन सा समूह काम करेगा। ग्रामीण सप्ताह में एक दिन गांव के प्रत्येक चौराहे और गलियों की सफाई करते हैं। पंचायत में रखे बचत बैंक पेटी में जमा राशि का उपयोग स्वच्छता अभियान के साथ ही गरीब परिवारों की चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य सामाजिक कार्यों में किया जाता है। वे कहते हैं गलियों की नियमित सफाई और हर चौराहे में कचरा पेटी रखने से गांव स्वच्छ और सुंदर हो गया है।