विशेषज्ञ की राय, कोरोनावायरस के लक्षण कैसे पहचाने ?

symptomsइन दिनों हर एक के दिमाग में यह सवाल बना रहता है कि कोरोनावायरस (#coronavirus) के लक्षण (Symptoms) कैसे पहचाने?

तो आइये, विशेषज्ञ की राय जानते हैं और समझते हैं कि सर्वव्यापी महामारी कोरोना या कोविड 19 (COVID-19) के लक्षण (Symptoms) क्या हैं?

जब से नाॅवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) की त्रासदी शुरू हुई है आकाशवाणी ने विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों राय के इन्फोग्राफिक्स (Infographics) अपनी वेबसाइट पर जारी किये हैं।

31 मई को जारी इन्फोग्राफिक में जी बी पंत अस्पताल (G B Pant Hospital) के प्रो. (डाॅ.)संजय पाडेय (Dr Sanjay Pandey)से कोरोनावायरस के लक्षण (Covid-19 Symptoms)  के बारे में जानकारी पूछी गई।

प्रो. (डाॅ.)संजय पाडेय का कहना है कि कोरोनावायरस (COVID-19) के लक्षण सर्दी जुकाम की तरह होते हैं लेकिन इसमें बुखार आता है, सांस लेने में परेशानी होती है। 70 से 80ःप्रतिशत मरीजों में या तो मरीज एसिम्प्टोमेटिक रहता है या सामान्य सर्दी.जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण होते हैं।

डाॅ.संजय पाडेय का कहना है कि 10 से 15 प्रतिशत लोगों में गंभीर परेशानी होती है। इस स्थिति में मरीज सांस नहीं ले पाता है, होठ नीले पड़ जाते हैं, ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी होने से बैचेनी होती है । इसके अलावा कई बार ब्रेन से संबंधित मामले दिखते हैं।

विशेषज्ञ डाॅक्टर का कहना है कि सामान्य रूप से ऑक्सीजन न जाने से मरीज कंफ्यूज (Confuse) हो सकता है, लेकिन इस तरह के लक्षण वाले मरीज काफी कम है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।