मतदान

चौथे चरण में नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019 के चौथे चरण में नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा।

चतरा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-4) एक सामान्‍य सीट है, जबकि लोहरदगा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-12) एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट है और पलामू (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या-13) एक अनुसूचित जाति (एससी) सीट है।

प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार इन  तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45,26,693 मतदाता हैं, जिनमें से 23,85,932 पुरुष मतदाता, 21,40,750 महिला मतदाता और 11 अन्‍य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं।

झारखंड में चौथे चरण में 18-19 वर्ष के आयु समूह में कुल मिलाकर 76,835 मतदाता हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019  के चौथे चरण में एक रोचक तथ्‍य यह है कि चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल (9163.58वर्ग किलोमीटर) की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।