CDS

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ नियुक्‍त किये गये

सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ(Chief of Defense Staff )  सी.डी.एस. (CDS) नियुक्‍त  किया गया हैं। सी.डी.एस. रक्षा मंत्रालय के सैन्‍य मामले विभाग के प्रमुख भी होंगे।

जनरल बिपिन रावत,  31 दिसंबर, 2019 से आगामी तीन साल तक पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर बने रहेंगे।

जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat)  को दिसंबर 1978 में भारतीय सेना  (Indian Army) में नियुक्त किया गया था और वर्तमान में 01 जनवरी, 2017 से सेनाध्यक्ष (Chief of the Army Staff) के रूप में कार्यरत थे।

जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat)  31 दिसंबर, 2019 को थलसेना अध्‍यक्ष के पद से सेवानिवृत हो गए लेकिन संशोधित नियम के तहत वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)  के पद पर 65 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे।

जनरल बिपिन रावत PVSM, UYSM, AVSM, YSM, SM, VSM और ADC जैसे सर्वोच्च पदकों,  अलंकरणों और सम्मानों आदि से पुरस्कृत है।

जनरल बिपिन रावत सैन्‍य मामलों में सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप में काम करेंगे और थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना के बीच बेहतर समन्‍वय बनाये रखने का काम करेंगे।

हाल ही में एक ऐतिहासिक निर्णय करते हुए कैबिनेट ने फोर स्‍टार जनरल के रैंक में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ (CDS) का पद सृजित किया था, जिसे सेना प्रमुख के समकक्ष वेतन और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

सी.डी.एस. (CDS) रक्षा मंत्रालय के सैन्‍य मामले विभाग के प्रमुख भी होंगे।

इस विभाग का अध्‍यक्ष होने के अलावा, सी.डी.एस. सैन्‍य प्रमुखों की स्‍टॉफ समिति के स्‍थायी अध्‍यक्ष भी होंगे। वह तीनों सेनाओं के सभी मामलों में रक्षा मंत्रालय के प्रधान सैन्‍य सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

सी.डी.एस. (CDS) फि‍जूलखर्ची कम करते हुए सशस्‍त्र सेनाओं की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लक्ष्‍य से तीनों सेनाओं की कार्य-प्रणाली में सुधार लाने के प्रयास भी करेंगे।