पलामू की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : रघुवर

रांची, 28 नवंबर (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एवं इस क्षेत्र के खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा| उन्होंने कहा कि इस परियोजना का डीपीआर 15 दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा, जनवरी माह में अन्य औपचारिकतायें पूरी करते हुए फरवरी में इसका शिलान्यास कर दिया जायेगा । मुख्यमंत्री रविवार को मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में पथ निर्माण विभाग की 4000 करोड़ रूपये लागत के पथों एवं पुलों की योजनोओं का केंद्रीकृत ऑनलाईन शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे थे ।

कार्यक्रम में दास ने कहा कि बड़े संवेदक कार्य को लेकर आउटसोर्स करते हैं। अब यह धंधा बंद होगा क्योंकि इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है । उन्होंने दबंगई दिखाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित करनेवाले संवेदकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बंदूक लेकर सड़क निर्माण कराने वाले संवेदकों के खिलाफ अब सख्ती होगी, भय दिखाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित करनेवाले सावधान हो जायें ।

रघुवर दास ने 55 पथों एवम 13 पुलों का ऑनलाइन शिलान्यास एवं 25 पथों एवम 45 पुल ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 213 करोड़ के पथों के निर्माण के लिये डीपीआर तैयार है। कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने लोहरदगा पथ में 23 किमी एवं एनएच- 75पर 55 किमी फोर लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने कहा कि लोहरदगा, गढ़वा, हजारीबाग समेत कई जिलों के लिये बाइपास के लिए डीपीआर बनकर तैयार है,जल्द हीइस पर काम शुरू कर दिया जाएगा ।