धर्म व क्षेत्रवाद के नाम पर भ्रमित करने वालों की साजिशों को समझा जाए : वीरभद्र

शिमला, 28 नवंबर (जस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक वर्ष ही बचा है, ऐसे में यह और भी आवश्यक है कि धर्म व क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित करने वालों की साजिशों को समझा जाए। उन्होंने प्रदेश के लोगों और समस्त कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रदेश हित में एकजुट हो जाएं तथा जाति व क्षेत्र के आधार पर अपना स्वार्थ साधने वालों की बातों को नजरंदाज करें। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने मताधिकार का उपयोग बुद्धिमता से करें और शरारती तत्वों के बहकावे में न आएं।

मुख्यमंत्री रविवार को हमीरपुर ज़िला के सुजानपुर टीहरा में सर्वहित कल्याणकारी संस्थान में के 15वें वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अब तक मेडिकल कालेज आरम्भ हो चुका होता लेकिन भूमि उपयोग के मुद्दे के कारण वन स्वीकृति मिलने में बाधा उन्पन्न हुई है। नाहन में मेडिकल कालेज को कार्यशील बना दिया गया है और नेर चौक में ईएसआईसी अस्पताल भी जल्द ही कार्य करना आरम्भ कर देगा। बिलासपुर ज़िला में एम्स का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा जिसके बनने से प्रदेश के लोगों को बेहतरीन उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर सैनिकों की धरती है और अधिकांश घरों से एक न एक व्यक्ति सेना में सेवाएं दे रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की भविष्य में भी यह परम्परा कायम रहेगी। प्रदेश के वीर सैनिकों ने देश के लिए अनके बलिदान दिए हैं और इन बहादुर सैनिकों पर प्रदेश गौरवान्वित है।