निशानेबाज देवांशी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी

Divyanshi

दिव्यांशी राणा राज्यपाल डाॅ के के पाॅल के साथ

सिडनी(आस्ट्रेलिया) में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर देहरादून लौटने पर निशानेबाज सुश्री देवांशी राणा ने  उत्तराख्ण्ड  के सरकार राज्यपाल डाॅ० कृष्ण कांत पाल और  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार  को भेंट की।

राज्यपाल डाॅ० पाल ने सुश्री देवांशी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त कि की अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देवांशी इसी प्रकार हम सभी को गौरवान्वित करती रहेंगी।

निशानेबाज सुश्री देवांशी राणा , मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुश्री देवांशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुश्री देवांशी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सीएम ने कहा कि उत्तराख्ण्ड   में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों को हर प्रकार की परिस्थिति में मनोबल ऊँचा रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती हैै।प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।