जीएसटी सही रास्ते पर, 1 जुलाई से होगा लागू : जेटली

नई दिल्ली, 4 मार्च | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सही रास्ते पर है और यह 1 जुलाई से लागू होगी।

जेटली ने जीएसटी परिषद की यहां हुई 11वीं बैठक के बाद कहा, “यह (जीएसटी) सही रास्ते पर दिख रहा है। ऐसा लगता है कि इसे 1 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा।”

वित्त मंत्री ने कहा कि परिषद ने शनिवार को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के विधेयक के मसौदे को शनिवार को मंजूरी दे दी।

उन्होंने कहा मुआवजा विधेयक के मसौदे को परिषद की 18 फरवरी को उदयपुर में हुई पिछली बैठक में मंजूरी दे गई थी। अब दो और मसौदा कानून अनुमोदन के लिए शेष हैं।

जेटली ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी (यूटीजीएसटी) और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) विधेयक के मसौदे पर 16 मार्च को होने वाली परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।      –आईएएनएस