Hospitals will start in Badrinath and Kedarnath before Chardham Yatra

चारधाम यात्रा से पहले बदरीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाएंगे

देहरादून, 04 मार्च। चारधाम यात्रा से पहले बदरीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाएंगे। इन अस्पतालों में उपकरण खरीदने के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

इस साल 2024 में श्री बदरीनाथ धाम यात्रा खुलने की तारीख १२ मई २०२४ प्रातः ६:०० बजे से है। वहीँ श्री केदारनाथ धाम यात्रा खुलने की तारीख महाशिवरात्रि के अवसर पर घोषित की जाएगी। तीर्थयात्री हेल्पलाइन नंबर 0135-2741600 से सम्पर्क कर सकते हैं।

यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने दी और कहा कि यात्रा मार्ग पर अनुभवी और उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम को तैनात किया जा रहा है, ताकि तीर्थ यात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

स्वास्थ्य सचिव ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वह चारधाम यात्रा के लिए आने से पहले अपने स्वास्थ्य का परीक्षण जरूर करा लें। हार्ट और बीपी के मरीजों के साथ ही गर्भवती महिलाएं भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर ही यात्रा करें। विभाग यात्रियों का स्वास्थ्य रिकार्ड रखेगा।

विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 150 लोगों की मेडिकल टीम तैनात की जाएगी। इन्हें हाई एल्टीट्यूड में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी।