लाहौर में ‘बांबे चौपाटी’ के निकट भीषण विस्फोट, 8 मरे

लाहौर, 23 फरवरी | पाकिस्तान के लाहौर में भारतीय व्यंजन परोसने वाले एक रेस्तरां ‘बांबे चौपाटी’ के निकट गुरुवार को एक भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता नायाब हैदर ने कहा कि डिफेंस एरिया में विस्फोट को डेटोनेटर से अंजाम दिया गया।

बम निरोधक दस्ते ने कहा कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर उपकरण का इस्तेमाल किया गया। हमले में आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ।

विस्फोट एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ, जो भारतीय व्यंजन परोसने वाले बॉम्बे चौपाटी रेस्तरां के पास स्थित है।

विस्फोट में कम से कम चार वाहन तथा 12 मोटरसाइकिलेंक्षतिग्रस्त हो गईं। नजदीक स्थित चार इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

सिन्हुआ के मुताबिक विस्फोट स्थल पर पुलिस, सेना तथा खुफिया एजेंसियों के लोगों को तैनात किया गया है और घटनास्थल की घेरेबंदी कर दी गई है।

सेना ने मार्केट के निकट स्थित सभी इमारतों को खाली करा लिया है और बचाव तथा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इससे कुछ दिन पहले कुछ प्रतिबंधित समूहों द्वारा बम हमले की धमकी के बाद इसी बाजार को खाली कराया गया था।

गुरुवार को हुए हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

अधिकारियों ने हालांकि लाहौर में दूसरे विस्फोट की खबर से इनकार किया है।  –आईएएनएस