covid-19

कोरोनावायरस के पुष्ट मामलों में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर

कोरोनावायरस (Coronavirus) )  के पुष्ट मामलों की संख्या देखें तो भारत अभी दुनिया में चौथे स्थान पर है।

भारत में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 29 जून को 5,49,197 हो गई है और मरने वालों का आँकड़ा 16,487 तक पहुँच गया है।

दुनिया की अगर बात करें तो सबसे अधिक संक्रमित लोग अमेरिका में है जहां पर 24,52,048 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हुए हैं वहीं दूसरा स्थान ब्राजील का है जहां 12,74, 974 पुष्ट मामले है।

तीसरे स्थान पर रूस है जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 6,34,437 हो गई है।

दुनिया भर (Global Situation) में 28 जून शाम तक कोरोनावायरस(coronavirus) ) से 98,43,073  लोग  संक्रमित हुए हैं और दुनिया भर में 49,57,060 लोगों की कोरोनावायरस (COVID-19) से मौत हो चुकी है।