जीएसटी कानून से व्यापारियों को भी होगा फायदा : रघुवर दास

रांची, 17 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जीएसटी लागू होने से एक बार थोड़ी परेशानी आएगी, लेकिन यह कानून न केवल आम लोगों के हित मे है, बल्कि इससे व्यापारियों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में जीएसटी लागू करने की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी गई है। यहां मंत्रियों और विधायकों को भी इसका प्रशिक्षण दिया गया है।

रघुवर दास ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की परेशानी को कम करने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर शुरू किए जाएंगे।

इस मौके पर हसमुख अधिया ने कहा कि झारखंड में जीएसटी लागू करने से संबंधित कार्य की प्रगति काफी अच्छी है। 25 जून से छूटे हुए व्यापारियों को फिर से जीएसटी में पंजीयन कराने का मौका दिया जाएगा। कपड़ा व्यापारियों के लिए भी 25 जून से जीएसटी में पंजीयन शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से कपड़ा सस्ता होगा। टैक्स का इस पर असर नहीं होगा। व्यापारियों को इनपूट टैक्स क्रेडिट मिल जाएगा। आम लोगों पर इसका बोझ नहीं आएगा। गेहूं पर लोगों को राहत मिलेगी। कई राज्यों में गेहूं पर वैट तो नहीं था, लेकिन दूसरे माध्यमों से 11 प्रतिशत तक कर का बोझ था। जीएसटी में यह बोझ नहीं पड़ेगा। काफी चीजें ऐसी हैं, जिन पर जीएसटी में टैक्स कम हुआ है।