सबके साथ-सबका विकास नीति से मध्यप्रदेश देश में अव्वल

भोपाल, 10 फरवरी (जनसमा)। मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने कहा है कि सबके साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश आज प्रगति के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। सारंग गुरूवार को बैरसिया में सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री सारंग ने कहा कि किसानों, गरीबों की चिन्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने सभी वर्गों की पंचायत कर उनके विकास और कल्याण के लिए रणनीति बनाई और उस पर अमल किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बिजली, सड़क और पानी की उपलब्धता है।

सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। भ्रष्टाचार और काला धन खत्म करने नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया गया।

सहकारिता राज्य मंत्री ने मिल-जुल कर विकास के पथ पर बढ़ने के लिये सहकारिता का रास्ता अपनाने और सहकारिता को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने सभी से सहकारिता की सदस्यता लेने, सहकारी बैंक में खाता खुलवाकर सदस्य बनने का किसानों और ग्रामीणों से आग्रह किया।

सारंग स्थानीय मंडी में भोपाल सहकारी बैंक का काउण्टर बनाने, बैरसिया में एक किलोमीटर सड़क के डामरीकरण की घोषणा की। उन्होंने जिले की सभी सहकारी साख समितियों में पेयजल और शौचालय की सुविधा सहकारिता विभाग द्वारा सुलभ करवाने की बात कही।