India China

भारत चीन सीमा संबंधी मामले में मीडिया निराधार रिपोर्टिंग न करे

नई दिल्ली, 06 जून, 2020 – रक्षा मत्रालय  (Defence Ministry) ने भारत और चीन (India China) के बीच सीमा संबंधी मामले( India-China border issue)  के बारे में मीडिया को सलाह देते हुए कहा है कि अटकल आधरित या निराधार ( unsubstantiated)  रिपोर्टिंग मददगार नहीं होगी।

रक्षा मत्रालय की ओर से जारी  एक विज्ञप्ति में  कहा है कि भारत और चीन (India China) के अधिकारी, भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति के समाधान के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक माध्यमों (military and diplomatic channels) के जरिये निरंतर प्रयासरत हैं।

File photo

रक्षा मत्रालय की विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि  वर्तमान स्थिति में इन प्रयासों को लेकर कोई भी अटकल या निराधार   (unsubstantiated)  रिपोर्टिंग मददगार नहीं होगी और मीडियों को ऐसी रिपोर्टिंग से परहेज करने की सलाह दी जाती है।