Harivansh

एनडीए उम्मीदवार हरिवंश ने राज्य सभा के उपसभापति का चुनाव जीता

Modiएनडीए उम्मीदवार हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को हराकर राज्य सभा के उपसभापति का चुनाव जीत लिया।

हरिवंश को सदन में मतदान के विभाजन में 125 मत मिले जबकि हरिप्रसाद को 105 मत ही मिले। सभापति एम वेंकैया नायडू ने परिणामों की घोषणा की।

एक अनुभवी पत्रकार हरिवंश सदन में जद यू के सदस्य के रूप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।

File photo PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिवंश को राज्य सभा का उप.सभापति निर्वाचित होने पर बधाई दी।

चुनाव के कुछ ही समय बाद राज्य सभा में बोलते हुये प्रधानमंत्री ने सदन के नेता अरुण जेटली के बीमारी से उबर कर सदन में वापस आने पर भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि हम लोग आज भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरिवंश जी बलिया से आते हैं जो कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरिवंश ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण से प्रेरणा ग्रहण की है।

प्रधानमंत्री ने इस बात का भी स्मरण दिलाया कि हरिवंश जी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर जी के साथ भी काम किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्र शेखर जी के साथ काम करने की वजह से हरिवंश जी को पहले से ही इस बात का पता था कि चंद्र शेखर जी पद त्याग देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन इस बात की खबर उन्होंने अपने समाचार पत्र को भी नहीं लगने दी जो कि सरकारी सेवा और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरिवंश जी का अध्ययन व्यापक है और उन्होंने बड़ी मात्रा में लेखन कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि हरिवंश जी ने वर्षों तक समाज की सेवा की है।

नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा के उप.सभापति के चुनाव में भाग लेने के लिये बी के हरिप्रसाद को भी बधाई दी।

उन्होंने राज्य सभा के सभापति और सभी सदस्यों को गतिरोध रहित चुनाव के आयोजन के लिये धन्यवाद दिया।