प्रधानमंत्री ने भीम-आधार एप लॉन्च किया

नागपुर, 14 अप्रैल (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नागपुर के दौरे पर थे। जहाँ प्रधानमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर भीम आधार-पे फैसेलिटी को लॉन्च किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परियोजनाओं की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘भीम आधार-पे के जरिए आप अपने अंगूठे से भी आसानी से पेेेमेंट कर सकेंगे। किसी भी पेमेंट के लिए कैश, क्रेडिट या डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’ उन्होंने कहा कि हमें आजादी के आंदोलन में प्राण देने का मौका तो नहीं मिला लेकिन जीने का तो मौका मिला है। आइए, गरीबों के आंसू पोंछे।

मोदी ने दिनभर के अपने कार्यक्रमों की शुरुआत में सबसे पहले दीक्षाभूमि की यात्रा की, जहां अंबेडकर और उनके छह लाख से भी अधिक समर्थकों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती का प्रेरक अवसर है। ये मेरा सौभाग्य है कि आज दीक्षा भूमि पर जाकर उस पवित्र भूमि को नमन करने का मौका मिला।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नागपुर एम्स की आधारशिला रखी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएम नागपुर की भी शुरूआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए, ‘‘आज अनेक योजनाओं और भवनों की शुरूआत हुई है। 2000 मेगावाट बिजली के कारखाने का लोकार्पण हुआ। हमने 175 गीगावाट रिन्यूअल एनर्जी का सपना देखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज यहां आवास निर्माण का बड़ा कार्यक्रम शुरू हुआ है। 2022 में देश की आजादी के 75 साल हो जाएंगे। सवा सौ करोड़ देशवासी संकल्प करें कि आजादी के लिए जीवन लगाने वालों के सपनों को पूरा करेंगे तो हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनकर खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा, “2022 के लिए हमारा एक सपना है। सबसे गरीब के पास भी अपना घर होना चाहिए और उस घर में बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। पास ही अस्पताल और स्कूल होना चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने भीम एप को लांच करते हुए कहा, ‘‘भीम एप अर्थव्यवस्था का महारथी बनेगा। 21वीं सदी ज्ञान का युग है और भारत के पास नेतृत्व देने का मौका है। कम नकदी भी जीवन में महत्व रखती है और कम नकद से कारोबार भी चलाया जा सकता है।’’ उन्होंने डिजीधन को निजीधन करार दिया और कहा कि इससे गरीब का भविष्य बनने वाला है।

नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा, ‘‘हम पिछले कुछ दिनों से डिजिटल इंडिया पर काम कर रहे हैं। भीम एप और आधार की व्यवस्था सिर्फ भारत के पास है। भीम-आधार दुनिया के आर्थिक बदलाव का आधार बनने वाला है। भीम और आधार से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है।’’

प्रधानमंत्री ने भीम और आधार के तहत देश के युवाओं को आमंत्रित करते हुए कहा, ‘‘जिन युवाओं की परीक्षा समाप्त हो गई हैं और वह छुट्टियों में पैसा कमाना चाहते हैं तो वह भीम एप को प्रमोट कर सकते हैं। भीम एप के एक रेफरल से आपके खाते में 10 रु. जमा हो जाएंगे। यह रेफरल वाली योजना 14 अक्टूबर तक चलेगी।’’

(टेलीविजन फोटो)