Ramnath Kovind

रामनाथ कोविन्द भारत के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए

नई दिल्ली,20 जुलाई (जनसमा)।   रामनाथ कोविन्द भारत के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए। उन्होंने विपक्षकी उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त दी।

परिणामों की घोषणा करते हुए लोकसभा के महासचिव और रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने मीडिया को बताया कि कोविंद को 2930 वोट मिले जिनकी वेल्यू 7,02,044 थी और मीरा कुमार को 1844 वोट मिले(3,67,314)।

सोमवार को हुए मतदान में लगभग 99 प्रतिशत वोट पड़े थे। सात सौ इकहत्‍तर में से सात सौ अड़सठ सांसदों ने और चार हजार एक सौ विधायकों में से चार हजार 75 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

नए राष्‍ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है।