मोहन भागवत के राष्ट्रपति बनने में कुछ भी गलत नहीं : जाफर शरीफ

बेंगलुरू,2 अप्रैल | कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.के. जाफर शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखकर राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का समर्थन किया है। जाफर शरीफ ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “हां, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 मार्च को पत्र लिखा है और राष्ट्रपति पद के लिए मोहन भागवत का समर्थन किया है।”

शरीफ ने कहा कि मोहन भागवत के राष्ट्रपति बनने में कुछ भी गलत नहीं है।

शरीफ के बारे में अफवाह है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “मैं भाजपा या किसी अन्य दल में शामिल होने की अफवाह पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता।”