ऑस्ट्रेलिया में जंगली बकरियों ने शहर में मुश्किलें पैदा की

मेलबर्न,6 मई । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के छोटे शहर कंबाल्डा में स्थानीय लोगों के लिए जंगली बकरियों ने समस्या पैदा कर दी है। भोजन की तलाश में ये बकरियां यहां तक पहुंच गई हैं। करीब 3,000 लोगों वाले इस शहर में 250 से अधिक बकरियों के झुंड ने अपना अड्डा बना लिया है। ये बीच सड़क पर घूमते हुए यातायात को भी प्रभावित कर रही हैं तथा कारों को नुकसान पहुंचा रही हैं। बगीचों में घुसकर घास और फल-फूल खा रही हैं तथा सड़कों पर सो रही हैं।

कूलगार्डी शिरे के अध्यक्ष मैल्कम कुलन ने कहा कि निवासियों ने स्थानीय परिषद को इस समस्या के खिलाफ एक शिकायत दी है। बकरियों का यह झुंड करीब एक महीने से यहां घूम रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अधिक बकरियों को देखा गया। बकरियां उद्यानों में पत्ते खा रही हैं और यातायात में भी बाधा उत्पन्न कर रही हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुलन ने फेयरफैक्स मीडिया को बताया कि स्थानीय सरकार के पास बकरियों से निपटने के संसाधनों मौजूद नहीं है और हथियारों का उपयोग अवैध है, इसलिए इस समस्या को कुछ समय के लिए झेलना पड़ेगा।(आईएएनएस/सिन्हुआ)