बिहार विधानसभा चुनाव

नड्डा ने कहा लॉ एंड ऑर्डर पर चल रहा है, लूट ऑर्डर से चलने वाला राज्य

बिहार विधानसभा चुनाव:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा गुरूवार को बिहार में विधानसभा चुनाव  की जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि  पहले लूट ऑर्डर से चलने वाला राज्य अब लॉ एंड ऑर्डर पर चल रहा है।
नड्डा ने कहा ‘बिहार के लोगों को लालू के जंगल राज से मुक्ति देने का काम नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने किया है।’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से आज बिहार, उजाले की ओर चल पड़ा है।
बिहार विधानसभा चुनाव की जन सभा में उन्होंने कहा कि उत्तम प्रजातंत्र की व्यवस्था है कि नेता धूप में रहे लेकिन जनता को छाया में रखे। हमारे तो प्रधानमंत्री ही प्रधानसेवक हैं, हम सब आपके लिए तपने को तैयार हैं।
नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले चुनाव जाति और मजहब के आधार पर होता था। रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने ही सिखाया है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा  कि 5 वर्ष पहले प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था। इसके अतिरिक्त मोदी जी ने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए।