Fake News

Corona Alert खबर पूरी तरह फेक और भ्रामक, कलेक्टर ने की पुष्टि‘

Fake Newsछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector)  ने पुष्टि की है कि ‘कोरोना अलर्ट‘ (Corona Alert) खबर पूरी तरह फेक (Fake News) है, भ्रामक है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष मॉनिटरिंग सेल द्वारा ‘कोरोना अलट‘ फेक न्यूज (Fake News) को संज्ञान में लेकर व्यापक जनहित में अहितकारी मानते  हुए ऐसी खबर के प्रकाशन, प्रसारण, अग्रेषण आदि से बचने हेतु सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ शासन ने  रविवार, 15 मार्च, 2020 को जारी एक प्रेस रिलीज में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया से अपील है कि इस फेक खबर (Fake News) को न दिखाए, न प्रसार करे।

रायपुर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा है कि  शिकायतकर्ता को कहीं दिक्कत होती है तो वह राज्यस्तरीय समिति के ई-मेल आई.डी fakenews.shikayat@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं।

कलेक्टर ने भरोसा दिया है कि आवश्यकतानुसार मॉनीटरिंग सेल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की पहल भी करेगा।