COVID-19

COVID-19 updates: कोरोना के नए मामले एक लाख से भी कम

COVID-19 updates: एक आश्चर्यजनक किंतु खुशगवार स्थिति मानी जाएगी कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के नए मामले एक लाख से भी कम आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9 जून को पूर्वान्ह 12ः07 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमितों के 92,719 पुष्ट मामले सामने आए हैं और कोरोना से मरने (COVID-19 deaths) वालों की संख्या 2222 रही है।

भारत में कोरोना से अब तक 2 करोड 90 लाख 88 हजार 176 लोग संक्रमित होचुके हैं और 3 लाख 53 हजार 557 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में संक्रमितों की कुल संख्या इस समय 12,26,850 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले अभी भी तमिलनाडु (Tamilnadu) से ही आ रहे हैं। जहां पर बीते 24 घंटे में 18,023 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना (COVID-19) संक्रमण के नए मामलों में बीते 24 घंटे में दूसरे स्थान पर केरल बना हुआ है जहां से 15,567 नए मामले सामने आए और 124 लोगों की मौत हो गई है।

तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र हें जहां से 10,891 नए मामले आए हैं और 702 लोगों की मौत हो गई है। मौत के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही आरहे हें जहां बीते 24 घंअे में 702 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 1 जार 172 हो गई है।

कोरोना के मामले में देश की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश से 750 नए मामले ही सामने आए हैं और 92 लोगों की मौत हुई है। यह स्थिति यह दर्शाती है कि उत्तरप्रदेश में सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जो भी कदम उठाये वे कारगर साबित हुए हैं।

वहीं दिल्ली में 316 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हो गई।

दूसरी ओर ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश से नए मामले अच्छे खासे आ रहे हैं । बीते 24 घंटे में आंध्रप्रदेश में 7796, पश्चिम बंगाल में 5427, उड़ीसा में 5896 नए मामले सामने आए हैं। स्थिति को गंभीरता से आंका जाना चाहिए। वहीं पिछले दिनों हुए चुनावी राज्य असम में भी यही स्थिति बनी हुई है। वहां से बीते 24 घंटे में 3948 मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में एकमात्र केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ही ऐसा राज्य है जहां से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

आबादी के लिहाज से छोटे राज्यों की बात करें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 23 , दादरा नगर हवेली से 6 तथा लक्ष्यद्वीप से 99 , पुद्दुचेरी से 545 नए मामले सामने आए हैं ।

कोरोना के फैलाव के बारे में पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो सिक्किम में 255, मिजोरम से 315, नागालैंड से 133, मेघालय से 379, त्रिपुरा से 700 और मणिपुर से 748 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं।

यह स्थिति यह बताती है कि पूर्वोत्तर में कोरोना का प्रभाव कम नहीं हुआ है किन्तु घनी आबादी वाले मैदानी इलाकों के तीन राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार , मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना कम हो रहा है।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/

covid-19