vaccination drive

COVID-19 updates महाराष्ट्र तथा दक्षिण में कोरोना का कहर जारी

COVID-19 updates: भारत में महाराष्ट्र तथा दक्षिण के राज्यों  में कोरोना (COVID-19) का कहर अब भी जारी है, वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है।

देश में बीते 24 घंटे में केरल से सबसे अधिक 23,500 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त, 2021 को पूर्वान्ह 12ः45 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 41,576 नए मामले सामने आए और 491 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना (COVID-19)  के बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र से 5,560, कर्नाटक से 1826, तमिलनाडु से 1964, आंध्र प्रदेश से 1869, मणिपुर 606, त्रिपुरा 244, मेघालय 463, अरुणाचल प्रदेश 188, मिजोरम 863, नागालैंड 64,  असम  से 886   नए मामले सामने आए।

बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की तादाद 39,125 रही। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,82,021 है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 30.3 प्रतिशत लोगों के कोरोना से बचाव के लिए टीके लगे हैं। अब तक कुल 51,90,80,524 कोरोनावायरस से बचाव के टीके लगे हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना के उत्तर प्रदेश से सिर्फ 24 और दिल्ली से 37 नए मामले सामने आए हैं । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में  एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।

कोरोना (COVID-19)  के ताजा आते देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/