राजनीति में अच्छे नेता मौजूद, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार : रजनीकांत

चेन्नई, 19 मई (जनसमा)। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को दर्शनिक रूप में अपने चाहने वालों से रुबरु हुए। चेन्नई में उन्होंने अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में अच्छे नेता मौजूद हैं, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनके राजनीति में आने का उपयुक्त समय नहीं है।

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संदेश दिया कि किसी भी तरह की बुराई से दूर रहो और अपने परिवार का ख्याल रखो। उन्होंने अपने प्रशंसकों को यह भी सलाह दी कि वे सिगरेट और शराब को हाथ न लगाएं।

प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, “मेरा अपना पेशा है, अपना काम है। मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं। जाइये और अपने काम कीजिए। हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा।”

बता दें कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने कहा था कि रजनीकांत एक मशहूर व्यक्तित्व हैं और उनका केसरिया पार्टी में स्वागत है। बुधवार को ही प्रशंसकों के साथ एक फोटो सत्र के बाद रजनीकांत ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा।” हालांकि, रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं, किसी नेता के नहीं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास स्टालिन, अंबुमणि और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं। लेकिन जब राजनीतिक व्यवस्था ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें। इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। तभी यह देश फलेगा-फूलेगा।”

(फाइल फोटो: आईएएनएस)