झारखंड : अफवाह में मारे गए लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा

रांची, 19 मई (जनसमा)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान प्रमण्डल में बच्चा चोरी की अफवाह के कारण हुई हत्याओं पर संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना में मारे गये प्रत्येक लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि बच्चे चुराने वाला गैंग होने की अफवाह के चलते झारखंड में भीड़ ने छह लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। भीड़ के गुस्से का आलम यह था कि पिटते हुए लोगों को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया, और पुलिस वाले कम तादाद में होने की वजह से भीड़ के सामने लाचार दिखाई दिए।

मुख्यमंत्री ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन को इस तरह के अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर एवं समाज में अशांति फैलाकर कानून को अपने हाथ में लेने वालों को चिह्न्ति कर कड़ी कार्रवाई शीघ्रता से करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समाज में अशांति न हो, इसे सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बच्चा चोर या कोई अन्य अफवाह जिससे समाज में अशांति फैलने तथा विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना हो, उस पर ध्यान न दें तथा ऐसे अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दें ताकि उन पर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जा सके।

(फाइल फोटो)